Type Here to Get Search Results !

एक दिन की थानेदार ने उड़ाये लोगों के होश

एक दिन की थानेदार बनी छात्रा ने बिना हेलमेट काटे चालान....सड़क पर उतर लोगों को किया यातायात के प्रति जागरूक



 नवरात्र के पावन दिनों में सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों के कई थानों में स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया है। अमरोहा के गजरौला में थानेदार बनी एक दिन की छात्रा काजल ने सबसे पहले थाने में प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में बैठकर लोगों की फरियाद सुनी। इसके बाद उन्होंने सड़क पर पैदल चलकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बाइक पर जा रहे तीन बाइक सवारों को रुकवाया और यातायात के नियमों का पालन न करने पर उनका चालान भी कटवाया। इसके साथ ही उन्होंने पैदल घूमकर शहर की स्थिति का भी जायजा लिया। 

 आपको बता दें कि शनिवार को पूरे प्रदेश में सीएम योगी के आदेश पर नवरात्र के दिनों में प्रदेश के सभी थानों में स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया है। इसी कड़ी में आज अमरोहा के सभी थानों में स्कूल में टॉपर रही छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया। इसी कड़ी में गजरौला कोतवाली में एक दिन की थानेदार इंटर में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं काजल को बनाया गया। काजल ने गजरौला के राम सरन दास इंटर कॉलेज से हाल ही में इंटर की परीक्षा पास की है। आज काजल को गजरौला थाने में एक दिन का थानेदार बनाया गया। जहां छात्रा काजल ने पहले थाने का निरीक्षण किया और पुलिस कैसे काम करती है यह जाना। इसके बाद छात्रा ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थाने में आए फरियादियों की फरियाद को सुना और उनके निस्तारण के लिए एसएचओ को बताया। इसके बाद छात्रा शहर की स्थिति का जायजा लेने के लिए पैदल निकलीं। जहां उनके साथ एसएचओ, महिला दरोगा समेत पुलिस बल रहा। इस दौरान छात्रा काजल को सड़क पर एक बाइक पर तीन युवक सवार दिखाई दिए। जहां छात्रा ने बाइक को पुलिस की मदद से रुकवाया और उन्हें यातायात के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एसएचओ सुधीर कुमार ने उक्त बाइक सवार तीन युवकों की बाइक का चालान काटने का आदेश दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए एक दिन की थानेदार बनी छात्रा काजल ने बताया कि उन्हें एक दिन का थानेदार बनने पर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने आज पुलिस कैसे काम करती है, इसके बारे में जाना। आगे बताया कि वह भी आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहतीं है। इसके लिए वह प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad