बाप के हाथ से बेटे को खींच ले गया तेंदुआ, पेड़ पर बैठकर बच्चे को बनाया निवाला।
जिले में आए दिन हो रहे जंगली जानवरों के हमलों से लोग सहम उठे हैं। हर तीसरे दिन बाघ तो कहीं तेंदुआ बच्चों बुजुर्गों को निवाला बना रहा है। लोग अब घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। जो निकलते हैं, तो उनको ये वन्य जीव मौत के घाट उतार देते हैं। जहाँ शनिवार शाम को दक्षिण खीरी वन रेंज व सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगाबेहड़ गांव निवासी 11 वर्षीय बालक छोटू अपने पिता मुन्नर अली के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। तभी अचानक तेंदुआ झपट्टा मारकर बेटे को खींच ले गया और पेड़ पर ले जाकर उसको मार डाला बेटे की मौत का मंजर बेबस पिता ने अपनी आंखों से देखा। लेकिन उसकी एक न चली पिता चीखता चिल्लाता रहा शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा तेंदुआ बच्चों को खा रहा है। ग्रामीणों के खदेड़ने पर तेंदुआ तो भाग गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को खेतों की तरफ जाने से मना किया जा रहा है।