बाघिन अपने तीन नन्हे शावकों के साथ सड़क पार करती आई नजर, वीडिओ वायरल।
कुकरा-बांकेगंज रोड पर एक बाघिन अपने तीन नन्हे शावकों के साथ सड़क पार करती देखी गयी है। जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने तीन नन्हे शावकों के साथ झाड़ियों से निकलकर रोड पार कर रही है लेकिन बाघिन के तीनों शावक पीछे छूट जाते हैं। बाघिन वापस जाती है एक शावक को अपने जबड़े में दबाकर सड़क पार करती है दो शावक बाघिन के पीछे पीछे भागकर सड़क पार करते हैं। लेकिन फिर एक शावक सड़क पार करने के बाद फिर वापस भागता है। बाघिन अपने शावक को पकड़ने फिर वापस लौटती है। सड़क पार करते समय बाघिन के नन्हे शावकों की शरारत राहगीर ने अपने कैमरे में कैद की है। इस दौरान दोनों तरफ का ट्रैफिक थम गया और बाघिन अपने शावकों संग सुरक्षित झाड़ियों में चली गई। डीएफओ संजय बिश्वाल ने बताया किसी जंगल के रास्ते में पड़ने वाली रोड पर जंगली जानवर दिखना कोई नई बात नहीं है। राहगीरों से सतर्क रहने की अपील की है।