Type Here to Get Search Results !

क्वालिटी टेस्ट में पास हुई 108 व 102 की टीम

 नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102 बस्ती का स्टेट से आयी क्वालिटी टीम ने किया औचक निरीक्षण


 शनिवार को नि:शुल्क 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा बस्ती का स्टेट से आई क्वालिटी टीम ने देर रात और दोपहर में बस्ती जनपद में उपस्थित 108 एवं 102 एंबुलेंसों का निरीक्षण किया। ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की स्टेट क्वालिटी टीम में क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला , क्वालिटी मैनेजर आयुष कुमार तिवारी और अमित यादव ने अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस में उपस्थित सभी उपकरण एवं उनकी उपयोगिता के संबंध में ईएमटी से जानकारी ली गई। दवाईयां की उपलब्धता चेक की गई। एंबुलेंस स्टॉफ की कार्यशैली की भी जांच की गई। चेकिंग के दौरान ई.एम.टी और पायलट को एंबुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन ,उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार पर विशेष ध्यान दिया गया और रिस्पांस टाइम सही रखने के लिए भी विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया,जिससे जिले के सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, साथ ही साथ एंबुलेंस की सुविधा को और बेहतर बनाया जा सके। क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला जी ने एंबुलेंस के रख रखाव मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जांच कर इनके इस्तेमाल की जानकारी एंबुलेंस पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो से ली तथा एंबुलेंस में सभी उपकरणों का सही समय पर इस्तेमाल करना,ऑक्सीजन देना और  कम से कम समय मे मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराना बताया, जिससे गंभीर मरीजों को समय से प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें सुचारु रूप से एक बेहतर सेवा के साथ अस्पताल मे भर्ती करने के लिए निर्देशित किया तथा समस्त एंबुलेंस चालकों को सेफ ड्राइविंग के संबंध में प्रोत्साहित किया। मौके पर 108 एंबुलेंस जिला के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा, प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा,राधेश्याम, आकाश कुमार एवं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad