दबंगो के डर से बुर्का पहनकर कोर्ट में तारीख करने पहुंची हिंदू महिला
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में तहसील शिकारपुर में दबंगो के डर से हिंदू महिला बुर्का पहनकर तहसील कोर्ट पहुंची जबकि तहसीलों में फरियादियों की सुनने वाला कोई नहीं है। जमीन से संबंधित मामलों में बिना पैसा के तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी फरियादियों की सुनते नहीं है ऐसा आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है। जबकि पीड़ित महिला दबंगो के ड़र से बुर्का पहनकर तहसील कोर्ट पहुंची और अपनी पहचान छुपा कर नायब तहसीलदार के कोर्ट में सुनीता नाम की पीड़िता पेश हुई जबकि पिछले 4 साल से तहसील शिकारपुर के चक्कर लगा रही है लेकिन उसके बावजूद तहसील प्रशासन ने अभी तक इस महिला की फाइल में कोई कार्यवाही नहीं की है बल्कि इस महिला को हर बार की तरह तारीख पर तारीख दी जा रही है। जबकि इस संबंध में यह जिलाधिकारी बुलंदशहर से भी कई बार मिली लेकिन बावजूद इसके जिलाधिकारी का भी तहसील प्रशासन कोई आदेश मानने को तैयार नहीं है। आप वीडियो में जिस महिला को बुर्का पहन कर रोता हुआ देख रहे हैं वह कोई मुस्लिम महिला नहीं बल्कि हिंदू महिला है और इसका नाम सुनीता है और गांव के दबंगो रहीशजादों के डर से बुर्का पहनकर तहसील कोर्ट पहुंचने को मजबूर हुई है। पीड़ित महिला सुनीता का पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है जबकि प्रतिवादी कई बार तहसील परिसर के अंदर मारपीट कर चुके हैं जबकि थाना पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और तहसील में भी किसी भी अधिकारी कर्मचारियों ने पीड़िता को नहीं बचाया था। फिलहाल विपक्षियों के डर से आज शिकारपुर तहसील में जिस महिला को आप बुर्का पहने देख रहे हैं वह हिंदू महिला है। हालांकि शिकारपुर तहसील के अधिकारी कर्मचारी इस महिला की कोई मदद करने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं और अब इस महिला नई उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रखती है आखिर कहां है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरा सुरक्षा कवच अब देखना यह होगा बुर्का पहनकर आने वाली हिंदू महिला को न्याय मिलता है या नहीं या तारीख पर तारीख मिलती रहेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा।