खबर अयोध्या से है भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं राम की पैड़ी के 55 घाटों पर दीपक पहुंचने का सिलसिला पहले ही पूरा हो गया था आज से दीपक सजाने का सिलसिला शुरू हो गया है राम की पहली के 55 घाटों पर 16 * 16 में दीपक बिछाये जा रहे है एक ब्लॉक में 256 दीपक बिछाए जाएंगे जिस अवध विश्वविद्यालय के 30,000 से ज्यादा वालंटियर बिछाने में लगे हुए हैं जिसमें अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय 36 इंटर कॉलेज के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल हैं दो दिन में राम की पैड़ी पर 28 लाख दीपक बिछाए जाएंगे 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास अवध विश्वविद्यालय के 30000 से ज्यादा वालंटियर करेंगे इस बार दीपावली बेहद खास है दीपोत्सव को लेकर वालंटियर भी उत्साहित है इस बार भगवान राम लला नब्य मंदिर में विराजमान है और रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद की यह पहली दिवाली त्रेता युग की दीपावली की झलक दिखाएंगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि इस बार भगवान की आगमन की झलक दीपोत्सव में दिखे।
अयोध्या में शुरू हुई दीपोत्सव की तैयारी
October 26, 2024
0