गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बात न बनने के सवाल पर कहा कि कहा उद्धव आज आवे कल आवे पर आना बीजेपी के साथ ही पड़ेगा, क्योंकि नेचुरल मिलन भारतीय जनता पार्टी के साथ बनता है। जबकि यह पूछने पर कि आपके तरफ से ऑफर है इस पर पूर्व सांसद ने कहा मैं इस हैसियत में नहीं हूँ।
दिल्ली सीएम आतिशी द्वारा केजरीवाल पर हुए हमले के सवाल पर बृज भूषण ने कहा कि केजरीवाल ड्रामेबाज है, उसके हर काम में झूठ रहता है, उसने खुद हमला करवाया होगा, उसके ऊपर कौन हमला करवाएगा।
वही देवकीनंदन जी के सनातन धर्म बनने की मांग पर बृजभूषण ने समर्थन करते हुए कहा कि हमे तो लगता है उनकी बात जायज है, सबका बनता है तो उनका भी बनना चाहिए।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर बोले बीजेपी नेता ने कहा सब एक दूसरे पर टालते है, जागरूकता पैदा करने की जरूरत है, इसमें कठोर कदम उठाने की जरूरत है, चाहे यूपी के किसान पराली जलावे चाहे हरियाणा के किसान पराली जलावे।
वही कुश्ती पर बोलते हुए बृजभूषण ने कहा कि UWW सरकार का हस्तक्षेप मानता नहीं है, खेल मंत्री और अध्यक्ष में बातचीत हो गई है, विवाद का हल निकाला गया है, आज अल्बानिया हमारे देश के खिलाड़ी गए है।