ठगो ने ठगी करने की खोजी नहीं तरकीब, उबर टैक्सी को माध्यम बनाकर साइबर कैफे से की 60 हजार की ठगी,,,, ठगो की नई तरकीब से पुलिस हुई हैरान।
ठगो द्वारा लगातार ठगी की कि खबरें आपने बहुत देखी होगी, लेकिन ठगी की ऐसी खबर जो आपको ही नहीं, पुलिस को भी हैरान कर दिया। ऐसी खबर नहीं तो आपने सुनी होगी और ना ही देखी होगी। हैरान कर देने वाली खबर यूपी के बागपत से है। जहां शातिर ठग ने उबर टैक्सी को अपना माध्यम बनाकर एक साइबर कैफे से 60 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। देश की राजधानी दिल्ली से ठग ने उबर टैक्सी को बुक किया और बागपत ठगी करने के लिए भेज दिया। लेकिन टैक्सी में कोई नहीं था ठग ने अपने शातिर दिमाग का उपयोग करते हुए, टैक्सी से अपनी एक पर्ची और अपना क्युआर कोड भेजा,और मिंटो में ही कैफे संचालक ठगी का शिकार हो गया।
दरअसल आपको बता दे की देश की राजधानी दिल्ली मे, रविंद्र नाम का एक युवक उबर टैक्सी कंपनी में गाड़ी चलता है। रविंद्र के पास कंपनी से कॉल आई और उसको एक पर्ची, और क्युआर कोड देकर, बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में स्थित, मानव साइबर कैफे पर भेज दिया। जहां गाड़ी चालक रविंद्र ने, साइबर कैफे के संचालक सचिन वर्मा से बात कराई, ओर उसके बाद सचिन ने क्युआर कोड पर 60 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन ज़ब कैफे संचालक ने टैक्सी ड्राइवर से पैसे की मांग की, तो उसने कहा कि मुझे पैसे नहीं दिए गए थे। केवल पर्ची और क्युआर कोड ही दिया गया था। तब सचिन को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई, और उसने टैक्सी संचालक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। उधर कॉल पर बात करने वाले शातिर ठग का फोन स्विच ऑफ हो गया। ठगी की इस नई तरकीब से पुलिस हैरान है, और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
