बलिया में दशहरा के दिन का विवाद पकड़ रहा तूल
बलिया के बांसडीह थाना इलाका का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बता दें कि शनिवार (12 तारीख) को दशहरा था,वहीं हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष लड़ गए।जिसमें कई लोग घायल हो गए।हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्ष से 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया।ऐसे में सपा नेता नीरज सिंह (गुड्डू )ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि साजिश के तहत मेरा नाम दिया गया।
बलिया के बांसडीह थाना का यह राजा गांव खरौनी है।जहां शनिवार को दशहरा के दिन हजारों की संख्या में लोग रावण पुतला दहन के लिए उपस्थित हैं। मंच से बांसडीह विधानसभा के सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू हैं जयकारा लगा रहे हैं , जहां रावण का पुतला साफ देखा जा सकता है। इसके बाद डीजे बजाने को लेकर रविवार की भोर तक दो पक्षों में विवाद चलने लगा। और मारपीट की नौबत आ गई। वीडीओ में जरा गौर से देखिए कैसे लाठी ,डंडे कुर्सियां चल रही हैं।पुलिस शायद हैरान है,बीच बचाव में लगी है। पुलिस पर भी कुर्सियों का वार हो रहा है। ऐसे में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर के मुताबिक रविवार यानि 13 अक्टूबर के भोर में मुकदमा दर्ज किया गया।
रविवार की भोर में हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सोमवार की देर शाम सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीजेपी विधायक केतकी सिंह की साजिश है। मै मुख्य अतिथि के रूप में गया था। वहां से आने के बाद विवाद हुआ है।जो गलत हुआ है। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम चल रहा था। मुझे कोई साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। सपा नेता ने कहा कि हास्यास्पद है कि राम राज में रावण का पुतला दहन पुलिस ने भोर में किया।इसके लिए पुनः बीजेपी विधायक केतकी सिंह को धन्यवाद देता हूं।
