अलीगढ़ कोतवाली अतरौली क्षेत्र में कासिमपुर पुलिया के निकट पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 50 हजार रुपए का ईनामी लुटेरा हुआ घायल,घायल लुटेरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, मोके से एक तमंचा, कारतूस ,बिना नंबर प्लेट की कार,लूट के 9500 रुपये बरामद। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि अतरौली कोतवाली की पुलिस कासिमपुर पुलिया पर रात्रि के समय चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक सिलेटी रंग की वेगनर कार चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर पहले रुक गई और फिर चालक ने कर को बैक कर मोड़ दिया पुलिस ने संदीप मनाते हुए कर का पीछा किया। तो कार चालक ने कार आम के बाग में घुसा दी। कार आम के पेड़ से टकराकर रुक गई।कार से उतरते समय चालक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।तो तो उसे प्यार में गोली लग गई पूछताछ में पता ग आरोपी ने अपना नाम दिनेश उर्फ डी के निवासी भगवंतपुर थाना आहार जनपद बुलंदशहर बताया। आरोपी साथी लुटेरा है जिसके ऊपर जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़ के अतरौली पुलिस द्वारा 50 -50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। अतरौली क्षेत्र में 6 और 7 अक्टूबर को अतरौली क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया है।
