Type Here to Get Search Results !

जयंती पर याद किये गए पूर्व राष्ट्रपति,योगदान पर हुआ विमर्श

 समाजवादियों ने जयन्ती पर किया पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान पर विमर्श



  मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। उपस्थित लोगों ने डा. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उनके योगदान पर चर्चा किया।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन छात्रों को यह बताता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना आवश्यक है।  डॉ कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और मानते थे कि छात्रों में दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति है।  वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विशेषकर मिसाइल विकास और अंतरिक्ष अनुसंधान में अपने काम के लिए जाने जाते थे, लेकिन उनमें युवाओं को पढ़ाने और प्रेरित करने का भी विशेष जुनून था। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पूर्व राज्य मंत्री श्रीपति सिंह, दयाशंकर मिश्र, राजाराम यादव, मो. स्वालेह, जमील अहमद ने कहा कि डा. कलाम युवाओं के लिये प्रेरणा है। यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें, श्रेष्ठता एक सतत प्रक्रिया है, कोई हादसा नहीं,. छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य बड़ा रखें,आपका सपना सच हो, इससे पहले आपको सपना देखना होगा, ऐसे उनके विचारांे ने देश को नई दिशा दिया। कठिन परिस्थिति में उन्होने वह करी दिखाया जो असंभव माना जाता था। वे सदैव याद किया जायेगा।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयन्ती पर याद करने वालों में मुख्य रूप से कक्कू शुक्ल, रन बहादुर यादव, अरविन्द सोनकर, ‘सुरेन्द्र सिंह छोटे’, निसार अहमद, इरशाद अहमद, रविन्द्र यादव, हृदयराम यादव, संजय गौतम, मुरलीधर पाण्डेय, भोला पाण्डेय, गौरीशंकर यादव, गिरीश चन्द्र, दीपक आर्य, रमेश गौतम, मो. युनुस, प्रशान्त यादव, दिनेश तिवारी, अमित गौड़, मन्नू सिंह, अरविन्द जायसवाल, फूलचन्द भारती, घनश्याम मिश्र, सुनील चौधरी, हाशिम के साथ ही अनेक सपा नेता कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad