Type Here to Get Search Results !

GVM में शिक्षकों का हुआ सम्मान, मनाया गया जन्मदिन



स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद् एवं महान विचारक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन पूरे देश में “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है , इस अवसर पर “जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल” में भी “शिक्षक दिवस” बड़े ही हर्ष और उल्लास के रूप में मनाया गया जिसमें विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए जिनमें ग्रुप डांस भाषण एवं शिक्षकों के बीच प्रतियोगिताएं कराई गई , कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती और डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात एक विशाल केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को चाणक्य की तरह शिक्षा देना चाहिए जिन्होंने बिना किसी हथियार के चंद्रगुप्त जैसे शिष्य को एक सम्राट बनाया शिक्षक का मुख्य कर्तव्य अपने विषय की शिक्षा देने के अतिरिक्त बच्चों को अच्छाई एवं बुराई का ज्ञान कराना होता है ।


 सांस्कृतिक कार्यक्रम में आराध्या और ग्रुप ने “तेरी बातों में उलझा जिया” गीत पर हनि और ग्रुप ने “कजरारे कजरारे” गीत पर आरोही और मानसी ने “मैं निकला गड्डी लेकर” गीत पर अविका एंड ग्रुप ने “ओल्ड सॉन्ग मिक्सर” गीत पर अल्सिफा एंड ग्रुप ने “लटपट गया” गीत पर रोशनी और ग्रुप आराध्या ग्रुप एवं माही और ग्रुप ने मैशअप गीतों पर मनमोहक नृत्य करके समा बाधा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजश्री और ग्रुप के द्वारा टीचर्स को समर्पित ग्रुप डांस रहा, जानवी एवं दीपांशी ने अपने ओजस्वी भाषणों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम का संचालन तन्मय एवं अप्सरा ने सफलतापूर्वक किया, इस अवसर पर प्रवीण,राकेश, राजेश, गिरीश, शैलेन्द्र, सुधांशु,उपेन्द्र, विजय गुप्ता, अनन्या, रूबीना, हिना, ममता, रागिनी, अनिता,किरन, खुश्बू ,शबनम, श्रुति, सुधीर, सावित्री, अंकुष, पंकज, जितेन्द्र, विजयि मोहन, जय प्रकाश, नितिन, अंकुश,आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad