शिक्षक दिवस दी सिटी मोंटेसरी स्कूल पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्पअर्चन कर आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा अपनी अपनी कक्षा को सुसज्जित कर और अपने सभी शिक्षकों को निमंत्रित कर मनाया कक्षा नर्सरी एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने और उनके शिक्षकों ने पूरी कक्षा को सुसज्जित कर केक कटवाकर सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया और उपहार सभी बच्चों को दिया गया बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के उपहार अपने शिक्षकों को दिए कक्षा एक और दो के बच्चों ने संगीतमई कार्यक्रम देते हुए केक कटवा कर अपने शिक्षकों का सम्मान किया और सभी का स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया इसी क्रम में कक्षा तीन और चार , कक्षा 5 और 6 कक्षा 7, कक्षा 8 एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों ने अपने विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों का भरपूर सम्मान किया। सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में बुलाकर और केक कटवाकर सभी अध्यापकों का स्वागत और मुंह मीठा कराया और सभी अध्यापकों को उपहार भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिनमें संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव श्रीराम यादव सूरज श्रीवास्तव कृतिका मिश्रा शशि कला सिंह विमला सिंह दानिश रजा स्मिता अस्थाना संतोष पांडे धर्मेंद्र त्रिपाठी शिव शंकर श्रीवास्तव अखिलेश कुमार अग्रहरी ऋषभ श्रीवास्तव शिवा सिंह साक्षी श्रीवास्तव निशा पांडे सविता त्रिपाठी मृणाल मणि त्रिपाठी रिया अस्थाना रोली गुप्ता स्वप्निल कनौजिया आकृति उपाध्याय दिशा साहू वकार यूनिस कुमार आनंद शिखा सिंह सोनाक्षी गुप्ता अंजू सिंह हिमांशी पांडे सुबिया मैम शीतल पांडे अनिल सिंह आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की _कामना_ करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
CMS में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
September 05, 2024
0
Tags