Type Here to Get Search Results !

सुमन मिश्रा एडूलीडर्स अवार्ड से 50 शिक्षक सम्मानित

 50 उत्कृष्ट शिक्षकों को सुमन मिश्रा एडूलीडर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डान वास्को स्कूल और टीम एडूलीडर्स यूपी की पहल 



बस्ती शिक्षक दिवस के उपलक्ष में जनपद के डान वास्को स्कूल और एडूलीडर्स यूपी की टीम ने जनपद के बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे 50 उत्कृष्ट शिक्षकों को श्रीमती सुमन मिश्रा एडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर डान वास्को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें और बेहतर कार्य करने की सीख दी तथा दूसरे शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने विद्यालय में बेहतर कार्य करने की बात कही। जिला समन्वयक सुनील तिवारी ने शिक्षको को बधाई देते हुए उन्हें उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश मिश्रा ने कहा कि जीवनपर्यंत जनपद की शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली और डान वास्को स्कूल की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती सुमन मिश्रा की स्मृति में इस वर्ष से टीम एडूलीडर्स यूपी के साथ मिलकर इस सम्मान की संकल्पना की गई। अब प्रत्येक वर्ष शिक्षकों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक और एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि सरकारी शिक्षक विद्यालयों में विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह गुणवत्तापरक शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं ऐसे 50 शिक्षकों को आज इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जा गया।



सम्मानित शिक्षकों में बनकटी से बृजेश गुप्ता, रचना मिश्रा, मो० इकबाल गौर से राम गोपाल पाठक, विकास मिश्रा, आशिफ राणा परसरामपुर से अजय कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, राज नारायन त्रिपाठी, सल्टौवा से रजनीश मिश्रा, भास्कर दूबे,  कृष्ण कुमार पाण्डेय विक्रमजोत से प्रियंका सिंह, सत्य प्रकाश कन्नौजिया, सुशील सिंह कुदरहा से विनोद कुमार, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, भरत लाल दुबौलिया से ललन चन्द्र त्रिपाठी, राजेश कुमार चौधरी, विवेक मुस्कान कप्तानगंज से गिरजेश दुबे, डॉ कांचनमाला त्रिपाठी, डॉ विनीता तिवारी, बस्ती सदर से अन्नपूर्णा जायसवाल, आराधना श्रीवास्तव, आलोक कुमार शुक्ल, माधवी उपाध्याय साऊंघाट से अनीस अहमद, लाल जी वर्मा, सुभावन, रामनगर से शिखा पाण्डेय, अरविन्द कुमार, कृष्ण कुमार रूधौली से रमेश विश्वकर्मा, मोहम्मद शरीफ, वासुदेव यादव हरैया से एकता सिंह, मनोज मिश्र, डॉ योगेश सिंह बहादुरपुर से योगेश तोमर नगर क्षेत्र से सीमा श्रीवास्तव और माध्यमिक से अरविंद सिंह, श्रीमती सुरभि सिंह, श्रीमती मानवी सिंह, मुस्लिमा खातून, योगेश शुक्ला, प्रधानाचार्य, श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad