कब्र से गर्दन काट कर ले गए अज्ञात लोग।
बिजनौर के खारी इलाके में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कब्र में दफन अज्ञात लोग एक शव की गर्दन काट कर ले गए। इलाके के मशहूर आलिम कारी सैफुर रहमान का दो महीने पहले हुआ था इंतेक़ाल उनके शव के गर्दन काट कर ले जाने से इलाके के लोगो में भारी आक्रोश। भारी भीड़ मौके पर जमा। सूचना पर पुलिस के अफसर पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच में जुटी पुलिस। तांत्रिक क्रिया या साजिश दोनों ही पहलुओं पर पुलिस की टीम बारीक से कर रही है जांच।
दरअसल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी इलाके में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुछ लोग कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने गए तो उन्होंने एक कब्र को खुला हुआ देखा खुर्द देखा हुआ देखा लोगों ने कब्र के अंदर देखा तो उनके पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। कब्र में दफन शव की गर्दन ही गायब थी।
बिजनौर के खारी इलाके के रहने वाले मशहूर इस्लामिक हस्ती कारी सैफुर रहमान का 85 साल की उम्र में 25 जुलाई को बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था । उनके शव को खारी स्थित कब्रिस्तान में ही दफना दिया गया था। आज सुबह जब लोग कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने गए तो कारी सैफुर रहमान की कब्र खुली हुई देखी लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो उनके पैरों तले की ज़मीन खिसक गई , अज्ञात लोग कारी सैफुर रहमान के शव की गर्दन काट कर ले गए जबकि बाकी शाव का हिस्सा कब्र में मौजूद है। इस सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के भारी संख्या में लोगों को भीड़ मौके पर जमा हो गई । सूचना पर पुलिस के आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया।
बताया जा रहा है की कारी सैफुर रहमान खारी स्थित मदरसे में ही वर्षों से पढ़ाते थे और उनके बिजनौर जिले नहीं बल्कि पूरे
देश में लाखों मुरीद थे । साथ यह भी बताया जाता है कारी सैफुर रहमान बेहद शरीफ और अच्छे इंसान थे ।
वही इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है की कब्र में दफन शव की गर्दन काटने की सूचना मिली थी। 25 जुलाई को खारी के रहने वाले कारी सैफुर रहमान का निधन हुआ था उनके शव को दफनाया गया था उस कब्र से छेड़छाड़ हुई है सर गायब है। तांत्रिक क्रिया और अन्य मामले की जांच की जा रही है ।कानूनी कार्यवाही की जा रही।