अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने रौनाही पुलिस पर आरोप लगाने के बाद अब महाराजगंज पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है, सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पत्नी की शिकायत करने के बाद पति को थाना महाराजगंज के पूरा बाजार चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय ने पति समरजीत की इतनी पिटाई की कि उसका प्राइवेट पार्ट लाल हो गया, आरोप है की पूरी रात समरजीत निषाद की पिटाई चलती रही जिससे वह बेहोश हो गया, होश आने के बाद उसका शांत भंग में चालान किया गया जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण हुआ, प्रेस वार्ता के दौरान सपा के राज्य मंत्री पवन पांडे ने बताया कि लगातार अयोध्या पुलिस की हैवानियत बढ़ती जा रही है, पति की सिर्फ इतनी गलती थी की पत्नी बिना बताए कहीं चली गई थी और जब पति ने उसे इस बारे में पूछा तो पत्नी नाराज हो गई और पीआरवी 112 को फोन कर दिया जिसके बाद पुलिस समरजीत को उठा ले गई और उसके बाद रात भर उसकी पिटाई करती रही, पिटाई इस कदर की गई की समरजीत का प्राइवेट पार्ट लाल हो गया, पवन पांडे ने पूरा बाजार चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय को सस्पेंड करने की मांग की है, इससे पूर्व सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रौनाही पुलिस पर आरोप लगाया था कि रौनाही पुलिस द्वारा धक्का देने से सस्ते गल्ले दुकान का आवेदक दुखीराम बेहोश हुआ जिसके बाद उसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,अभी रौनाही पुलिस का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद के ही महाराजगंज थाने पर पिटाई का आरोप लग गया।
पूर्व मंत्री ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
September 23, 2024
0