सुल्तानपुर के सर्राफ़ डकैती कांड में प्रमुख रहा अनुज प्रताप सिंह, अब एसटीएफ को अरबाज फुरकान की तलाश।
सुल्तानपुर के सबसे चर्चित सर्राफा व्यवसायी डकैती कांड के एक और अभियुक्त 1 लाख के इनामी बदमाश अनुज सिंह के उन्नाव में इनकाउंटर के बाद पीड़ित व्यवसायी भरत जी सोनी ने योगी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यापित किया है। कहा कि योगी सरकार थी जिसकी वजह से इतनी बड़ी लूट का खुलासा और माल वापस मिल गया कोई और सरकार होती तो शायद ये ना हो पाता....उन्होंने प्रदेश शासन की प्रशंसा करते हु कहा कि उनके कार्यो से मुझे संतुष्टि मिली है।
28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर के नगर कोतवाली अंतर्गत चौक घंटाघर में भरत जी सोनी सर्राफ के यहां डकैती की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। 11 बदमाशों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है। इन 11 में से एक बदमाश अनुज सिंह है। जिसे उन्नाव में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
28 अगस्त को डकैती कांड की घटना नगर कोतवाली अंतर्गत भरत जी सोनी के यहां हुई थी। मामले में अनुज सिंह की पहचान करते हुए 11 बदमाशों को मुलजिम मनाया गया है। जिसमें से अनुज सिंह भी शामिल रहा है। जिनका इनकाउंटर उन्नाव में एसटीडी द्वारा किया गया है। अनुज प्रताप सिंह उन पांच बदमाशों में शामिल था। जो ज्वेलर्स कारोबारी की दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने में शामिल रहा । 4 सितंबर को इस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। 2.6 किलोग्राम सोना और 30 किलो चांदी बरामद की जा चुकी है। शेष बचे बदमाश अरबाज , फुरकान और अंकित यादव के लिए एसटीएफ के साथ सहयोग लिया जा रहा है।