पैरामेडिकल छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ जिला अधिकारी से की गुहार
यूपी के फतेहपुर जिले में आज अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरिया सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, फतेहपुर के पैरामेडिकल (एल.टी/ओ.टी) विभाग के 2022-23 बैच के छात्रों ने द्वितीय वर्ष की बढ़ी हुई फीस के खिलाफ जिला अधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। छात्रों का कहना है कि एडमिशन के समय प्रति वर्ष ₹24,000/- फीस निर्धारित की गई थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अचानक से फीस बढ़ाकर ₹33,500/- कर दी है। छात्रों का आरोप है कि अन्य महाविद्यालयों में इसी बैच के पैरामेडिकल छात्रों से केवल ₹24,000/- प्रति वर्ष की ही फीस ली जा रही है, जबकि उनके कॉलेज में अचानक फीस वृद्धि कर दी गई है। इस मामले को लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।छात्रों ने जिला अधिकारी से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाया जाए, ताकि सभी छात्र अपनी पढ़ाई बिना किसी वित्तीय बोझ के जारी रख सकें।
छात्रों का कहना है कि अगर इस फीस वृद्धि पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो उनकी शिक्षा प्रभावित हो सकती है और कई छात्र आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।