Type Here to Get Search Results !

उन्नाव में मुठभेड़ पर अमिताभ ठाकुर ने उठाया सवाल

 उन्नाव एनकाउंटर के साथ सभी एनकाउंटर पर उठाए सवाल --पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर।

पत्नी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर STF द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर भी उठाए सवाल।

योगी आदित्यनाथ ने ठोक डालो एनकाउंटर को सरकारी नीति बना दी है।

STF के एक ADG 8 आठ से तैनात है यह विश्व रिकॉर्ड है।

 उन्नाव एनकाउंटर घटना स्थल का का निरीक्षण करते अमिताभ ठाकुर पत्नी के साथ पुलिस से पूछताछ करते शाट्स।



यूपी के उन्नाव एनकाउंटर पर पूर्व आईपीएस व आजाद समाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस वालो घटना की जानकारी की। उन्नाव एनकाउंटर के साथ उन्होंने अब तक हुए एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए STF द्वारा एनकाउंटर पर दर्ज करवाई FIR में भी सवाल खड़े किए।

23 सितंबर को सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर ने कई सवाल खड़े कर दिए है अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के कोलुहागाढ़ा मार्ग UPSTF ने सुल्तानपुर डकैती में शामिल एनकाउंटर में ढेर कर दिया था वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गए था । एनकाउंटर में अखिलेश यादव ने कहा था फर्जी एनकाउंटर है उसके बाद आज आजाद समाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने RTI एक्टिविस्ट पत्नी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस से उन्होंने घटना की जानकारी ली।

पत्रकारों से बातचीत कर उन्होंने उन्नाव एनकाउंटर के साथ सभी एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए STF द्वारा दर्ज करवाई FIR पर भी सवाल उठा दिए है उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल और डेडबॉडी की दूरी 10 से 15 फिट दिखाई गई है इतनी दूरी पर मारे गए व्यक्ति द्वारा सारी घटना FIR में दिखाई गई है जो ना मुमकिन है । घटना सुबह 3:50 पर बताई गई है और स्थानीय पुलिस को बिना लूप में नहीं लिया गया और थाने में 4 घंटे बाद जानकारी दी है । जिस गांव में उसके रूकने की बात कही गई किस व्यक्ति के यह रुका यह नहीं बताया गया इससे लगता है पूरा मनगढ़ंत बात है । दूसरा उसका साथी कैसे कहा भाग गया इतनी पुलिस के होते हुए कैसे भाग गया । योगी आदित्यनाथ ने ठोको नीति एनकाउंटर को सरकारी नीति बना दी है कुछ पुलिस वाले बताते है कि कई बार वह नहीं चाह रहे है नौकरी उनसे करवा रही है। STF में उनके चाहते अफसर है योगी आदित्यनाथ के यहां एक 8 सालों से एक ही पद पर तैनात है वह विश्व रिकॉर्ड है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad