कौशांबी पुलिस की शर्मनाक हरकत, पति को छोड़ने के नाम पर महिला को आवास में बुलाया, दरवाजा बंद कर महिला से की जोर जबरदस्ती, एसपी ने बैठाई जांच
यूपी के कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा पर महिला ने छेड़खानी का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि 25 सितंबर की शाम सात बजे उसका पति कमासिन चौराहे पर फल खरीद रहे थे। तभी सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर जयचंद शर्म हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और उसके पति को बाइक समेत कोतवाली उठा ले गए। जब उसे जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुंची और पति को बेकसूर थाने में बंद करने का विरोध किया। महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा ने उससे कहा कि पांच हजार रुपये लेकर वह उसके आवास पर मिले। फिर उसके पति को छोड़ देंगे। महिला पैसे की व्यवस्था कर इंस्पेक्टर के आवास पहुंची और रुपये देकर पति को छोड़ने के लिए कहा। जिस पर इंस्पेक्टर दरवाजा बंद कर महिला से जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो उसे कहीं शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। महिला का यह भी आरोप है कि थाने में उसके पति को बेरहमी से पीटा गया है और फिर शांति भंग में चालान कर दिया। आज महिला मामले की शिकायत लेकर एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ को जांच सौंपी है। हालांकि इस मामले में एसपी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नही आया है। वहीं इंस्पेक्टर सैनी जयचंद शर्मा ने महिला के आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि मुझे साजिशन फसाया जा रहा है। दरअसल महिला का पति फल विक्रेता महिला से फल लेने के बाद अभद्रता की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया है।