32 लाख के 125 मोबाइल बरामद, एसपी कार्यालय में असली मालिकों को किए गए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 32 लाख रुपये के 125 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रेस किया और उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने बताया कि जिले में मोबाइल गुम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें से कुछ की एफआईआर ऑनलाइन दर्ज की गई थी, जबकि अन्य शिकायतें थानों में दर्ज कराई गई थीं। इन शिकायतों के आधार पर एसपी के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा मोबाइल फोन सर्च करने का अभियान शुरू किया गया।
साइबर सेल ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी जानकारी इकट्ठी कर मोबाइल फोन का पता लगाया। अभियान की सफलता पर फतेहपुर पुलिस ने एसपी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जहां सभी बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए गए।
पुलिस की इस कार्रवाई से मोबाइल खोने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है और जिले में पुलिस के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।