हिट एंड रन के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई वन दरोगा की बुलेरो कार, हादसे में एक महिला सहित कार चालक की मौत, वन दरोगा सहित पांच हुए घायल
महोबा में हिट एंड रन के बाद वन दरोगा की बुलेरो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बुलेरो कार ने एक बाइक सवार सहित सड़क किनारे बैठे मां बेटे को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर कई राउंड पलट गई। हादसे में महिला सहित कार चालक की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि हादसे में वन दरोगा सहित 5 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में बुलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 5 लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताता जाता है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे।
दरअसल आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा जनपद के चरखारी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के मुस्कुरा रोड की है। जहां तेज रफ्तार बुलेरो कार ने एक बाइक सवार सहित महिला और उसके पुत्र को जोरदार टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि चरखारी वन रेंज में तैनात वन दरोगा पुष्पेंद्र अपने साथियों के साथ कार से खरेला जा रहा था, तभी मुस्कुरा रोड पर तेज रफ्तार कार ने रिबई गांव निवासी 27 वर्षीय बाइक सवार राजेंद्र को टक्कर मार दी और भगाने के दौरान सड़क किनारे शौचक्रिया के लिए खड़ी महिला गायत्री और उसके 2 वर्षीय पुत्र ऋतिक को भी अनियंत्रित कार ने कुचल दिया और कई राउंड पलट गई। इस हादसे में 23 वर्षीय गायत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बुलेरो कार के पलटने से चालक दशरथ ने भी दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही चरखारी कोतवाली प्रभारी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जरौली तिराहा निवासी गायत्री पत्नी सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका 2 वर्ष का मासूम पुत्र ऋतिक घायल है। वही कार चला रहा चालक दशरथ की भी मौत हुई है। घायलों में वन दरोगा पुष्पेंद्र, श्याम जी, राकेश और बाइक सवार रिवई निवासी राजेंद्र है
सभी घायलों का डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। जिनमे तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।