मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का बयान
डिंपल यादव ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप कहा कि बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति कर रही है योगी सरकार जाति विशेष को निशाना बनाया जा रहा है ।
मैं समझती हूँ कि ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी में ये बिल गया है और वहां पर पूरे विस्तार पूर्वक चर्चा होगी और तभी इस पर कोई डिसीजन लिया जाएगा और सभी पार्टी के सांसद उस कमेटी में मौजूद हैं ।
ये बहुत ही निराशाजनक बात है यह कहीं न कहीं मानवता की हत्या है संविधान की हत्या है और कहीं न कहीं जो न्यायिक प्रिक्रिया है उसकी भी हत्या है और मैं समझती हूँ कि भारतीय जनता पार्टी अपने आपको आस्था से जोड़ती है और इस तरह की बातें हो रही है इस प्रदेश मैं समझती हूँ कि पूरे प्रदेश को एक गलत संदेश जा रहा है ।
डिंपल यादव ने राहुल गांधी का किया समर्थन कहा कि मैं समझती हूँ कि अगर सच्चाई को बोला जाए तो सच कभी झूठ नहीं हो सकता सच सभी जानते हैं पूरा देश जनता है कि आज रोजगार नहीं है और पूरा देश जानता है कि आज महिलाओं को क्या स्थिति है और देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है यह बात बाहर से जो विदेशी महिलाएं आ रही हैं उनके भी बलात्कार हो रहे है तो में समझती हूँ कि सच बोलने की कोई जगह नहीं होती है ।
मैं समझती हूं लगातार पटरियों से ट्रेन इधर-उधर जा रही है लगातार जो हमारी पैसेंजर ट्रेन है उसकी दुर्घटनाएं देखी है क्या सरकार ने कोई भी कदम उठाए हैं या जो भी हाथों में मारे हैं उनको किसी भी तरह की सहूलियत देने का काम किया है मैं समझती हूं कि यह भाजपा सरकार की नाकामी है लगातार जो यह घटनाएं हो रही है रेलवे के साथ।
मैं समझती हूं कि कहीं ना कहीं यह लोग एक बीज गढ़ चुके हैं विभाजन करने का उसको कहीं ना कहीं चाहते हैं कि अंकुरित करें और इस तरह की अफवाहें फैला कर इस विभाजन के बीच को अंकुरित करना चाहते हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है जहां हमारा पूरा पीडीए जागरुक है मैं समझती हूँ कि जिस तरह से चुनाव के परिणाम आए हैं उसे यह भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की बौखलाई हुई है और आने वाले चुनाव में धांधली का सहारा ले सकती है लेकिन आज मतदाता जागरूक है जिसका परिणाम आप देखेंगे कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे ।
उपचुनाव में क्या गठबंधन के साथ लड़ेगी की समाजवादी पार्टी जिस पर बोली डिंपल यादव
उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने बड़े सवाल खड़े किए कहा कि कई प्रदेशों में चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वालों पर बड़ा सवाल खड़ा होता है उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है।