Type Here to Get Search Results !

कथित घोटाले का पोस्टर हुआ जारी

 



मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में सैकड़ो करोड़ के कथित घोटाले को लेकर अब सार्वजनिक प्रचार किया जा रहा है। अब तीसरी बार यूनिवर्सिटी केंपस और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी तादात में पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और उनके चार सहयोगियों के फोटो और नाम अंकित है। इस पोस्टर को विलेन्स ऑफ यूनिवर्सिटी का टाइटल दिया गया है। साथ ही 300 करोड़ के घोटाले को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। आज सुबह ये पोस्ट यूनिवर्सिटी के आसपास चिपकाए गए जिनको हटाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को कई कर्मचारी लगाने पड़े। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कराया है। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में हुए सैकड़ो करोड़ के कथित घोटाले को लेकर कानून की एक छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर सुनवाई जारी है। करोड़ो रुपये के इस घोटाले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलनरत है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad