लगातार हो रही बारिश के कारण तीन मंजिला मकान गिरा, मलबे में परिवार के दस लोग दबे, तीन को सकुशल बाहर निकाला , एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही राहत बचाव कार्य
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया है । बारिश के कारण जर्जर मकान ढह गया है। मकान गिरने के कारण पूरा परिवार अंदर मलबे में दब गया। सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँच गई । राहत और बचाब कार्य शुरू किया गया । इस दौरान तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाली गई । अभी भी आठ से ज्यादा लोग मलबे में दबे हुए हैं । मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची है। कमिश्नर , एडीजी ,एसएसपी ,एसपी सिटी ने हालात का जायज़ा लिया।
डेढ़ घंटे बाद तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है और सभी को अस्पताल पहुंचाया। मकान 60 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है।
मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है। इसी मकान में परिवार डेयरी कारोबार चलाता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती हैं जहां डेयरी चलती है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।
सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है । वहीं शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा पा रही है। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।