फरधान थाना गेट के सामने युवक का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का लगा आरोप।
लखीमपुर खीरी जिले की फरधान थाना पुलिस पर युवक की पिटाई के बाद मौत का आरोप लगा है। मृतक के परिजन शनिवार को फरधान थाना गेट के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम सिसावा कला निवासी आकाश भार्गव उर्फ पंडित को फरधान थाना पुलिस ने सिसावा कला बाजार में एक दुकान से चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लेकर गयी थी। आरोप है की पुलिस ने थाने में बुरी तरह पिटाई कर दी है। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। परिजनों ने आकाश भार्गव को जिला अस्पताल के बाद लखनऊ में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आकाश भार्गव की मौत हो गयी है। जिसके बाद गाव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों मृतक के परिजनों के साथ शव को लेकर फरधान थाना पहुचे है। मौके पर सीओ सदर के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।फरधान थाने में कस्टडी के दौरान पिटाई मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने थाने के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को दिया लिखित शिकायती पत्र। प्रभारी निरीक्षक ने करवाई करने की मांग करी।सपा के श्रीनगर से पूर्व विधायक रामशरण अपने अनेकों समर्थकों के साथ हाईवे के सामने धरने पर बैठे।