उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया "हिंदी दिवस"
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में हिन्दी दिवस पर कविता,भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन.....
हिंदी दिवस के अवसर पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल एवं प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक #विनय_शुक्ल_ने_बच्चों_को संबोधित करते हुए कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों,संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक,संप्रेषक और परिचायक भी है बहुत सरल,सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतःसबसे वैज्ञानिक भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद है।
यह हमारे पारंपरिक ज्ञान,प्राचीन सभ्यता और आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है।
कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड की प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी और यूपी बोर्ड के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। विद्यालय के हिंदी शिक्षकों में कमलोज मिश्रा,नम्रता पांडेय,शैलेंद्र तिवारी,जितेंद्र कुमार शुक्ला, जे.डी.,राजेश पाण्डेय एवं स्तुति मिश्रा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर हिंदी भाषा के महत्व और उसकी गरिमा पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों ने हिंदी भाषा में कविताएं, भाषण और निबंध प्रस्तुत किए।जिनमें हिंदी के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को देखा गया।हिंदी शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों में विद्यार्थियों को हिंदी के सही प्रयोग और उसके विकास के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति प्रेम और गर्व की भावना का विकास करना था।