डीएम ने किया टीएचआर प्लांट का निरीक्षण
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने चकोही स्थित टीएचआर प्लांट का निरिक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित समूह की महिलाओ से पोषाहार बनाने वाली मशीनों की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी ली।पोषण के मानको का निर्देश दिया।किस ब्लाक मे वितरण का कार्य चल रहा है।प्लांट मे हो रहे एक माह के नुकसान की जानकारी जुटाए जाने का निर्देश दिया ।प्लांट को बेहतर बनाने के लिए खाका तैयार करने को कहा।
प्लांट मे काम कर रही महिलाओं ने कहा कि समय से भुगतान न होने से कई बार उत्पादन कार्य बंद रहता है।