इटावा में लायन साफरी के पास निर्माणधीन केदारेश्वर मंदिर पर करीब 25 फुट की ऊंचाई पर कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है वहा पर सांपो को पहले भी देखा जाता रहा है। इसी साल महाशिवरात्रि पर दो कोबरा नेपाल से आई शिवशिला पर पहुंच गए थे। जिसको लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। केदारेश्वर मंदिर परिसर में एक के बाद एक करके कोबरा सांप निकलते हुए देखे जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक केदारेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है, मंदिर के ऊपरी बुर्ज पर मचान बनाए जाने का काम मजदूर और शिल्पकार कार्य कर रहे थे। इसी दौरान करीब 25 फीट की ऊंचाई पर प्लाई बोर्ड उठाए जाने के वक्त सांप देखे जाने के बाद मजदूर डर गया। सांप देखे जाने के बाद मंदिर परिसर में काम करने वालो ने काम बंद कर दिया। सांप निकलने से करीब दो घंटे के आसपास मंदिर का काम रुका रहा।
केदारेश्वर मंदिर मंदिर में काम करने वालों ने जैसे इस बात की जानकारी दी की एक साथ यहां पर है जिसके बाद वन विभाग के साथ-साथ सांपों को पकड़ने का काम करने वाले विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी को जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर के सांप को रेस्क्यू किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से निर्मित कराए जा रहे केदारेश्वर मंदिर की छत पर फन फैलाए बैठे कोबरा सांप पहुंचने से अफरा तफरी मच गई।
कोबरा सांप निकलने की सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मी और वन्यजीव विशेषज्ञ सांप को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि उनको केदारेश्वर मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में एक सांप के निकलने की सूचना दी गई थी जिसके बाद उन्होंने मौके पर आकर के करीब 25 फुट की ऊंचाई पर प्लाईवुड के नीचे बैठे कोबरा सांप को रेस्क्यू किया है । रेस्क्यू किए गए इस सांप को उसके प्राकृतिक बास में छोड़ दिया गया। करीब 4 फुट के इस सांप को पकड़ने में कोई खास मुश्किल नहीं आई है।
बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लाइव सफारी के पास उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर इटावा में भव्य केदारेश्वर मंदिर की स्थापना करवा रहे है।