दबंग दंपति का काला कारनामा उजागर, गरीब महिला को दोनो ने जानवरो की तरह पीटा, लाइव वीडियो वायरल
गरीबों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला जनपद सीतापुर थाना तंबौर के छतांगुर रोड गांजर चौराहा का है जहां दबंग पति पत्नी द्वारा एक गरीब महिला को जानवरो की तरह पीटते वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बताते चले पूरा मामला जनपद सीतापुर थाना तंबौर का है जहां एक दबंग दंपति द्वारा एक गरीब महिला को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं जिसका पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जो अब सुर्खिया बटोर रहा है और लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला से जब बात की गई तो उसने बताया दोनो पति पत्नी आए दिन लड़ाई और मारपीट करते है। हम भी पड़ोस में रहते है हमारे बच्चे पानी पूड़ी बेचते है और पति प्लाई वुड फैक्ट्री पर मजदूरी करते है तब घर का खर्च चलता है। इन दबंग दंपति से पूरा मोहल्ला परेशान है। अब देखना बाकी है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यवाही करती है या फिर गरीबों को रसूखदारो से इसी तरह प्रताड़ित होना पड़ेगा।