पर्चे के जरिए भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों की हत्या की धमकी, जिला प्रशासन को खुला चैलेंज रोक सको तो रोक लो
बलिया में गैंग्स को आतंक, धमकियों को दौर जारी
ब्लॉक पर पर्ची चस्पा कर BJP विधायक को हत्या की धमकी
बांसडीह में हुई थाने के सामने हत्या के तर्ज पर हत्या की धमकी
BJP विधायक केतकी सिंह समेत तीन की हत्या की धमकी
पर्ची के माध्यम से जिला प्रशासन को भी लिखा चैलेंज
गैंग्स एक्टिव हो चुके हैं, तीन हत्याएं होंगी
जिला प्रशासन रोक सके तो रोक ले
बेरूवार बारी ब्लॉक पर 10रूपये के नोट के साथ चस्पा थी पर्ची
पर्ची में भानु दुबे, शुभम चौबे व केतकी सिंह के नाम शामिल
मामला सामने आने पर जांच में जुटी पुलिस
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी ब्लॉक का मामला