पुलिस मुठभेड़ में दबोचा चोरों का गिरोह दो घायल चार गिरफ्तार
थाना बल्देव पुलिस और सर्विलांस और स्वाट टीम ने बलदेव के ग्राम दौलतपुर के पास मुठभेड़ में चोरों का गिरोह दबोचा। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि चार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना हुई के कुछ बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को ललकारा जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने पलट कर फायरिंग की। जिससे दो बदमाश रामेश्वर पुत्र राम भरोसे निवासी पारोली सिकरवार थाना फतेहाबाद जनपद आगरा और इंद्रपाल उर्फ छिगा पुत्र किताब सिंह निवासी झोरियन थाना पिनाहट जनपद आगरा घायल हो गए। चार अन्य बदमाश हरिकांत निषाद पुत्र राम प्रकाश निवासी पारोली सिकरवार ,.महेंद्र सिंह पुत्र गयादिन निवासी ग्राम झोरियन थाना पिनाहट जनपद आगरा ,.रामचंद्र पुत्र रामविलास निवासी झोरियन थाना पिनाहट जनपद आगरा .विवेक उर्फ सुनील पुत्र किताब सिंह निवासी झोरियन थाना पिनाहट जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया । एसपी देहात त्रिगुण विषेन ने बताया कि बदमाशों के पास से जेवरात कार और 25 हजार की नगदी बरामद हुई है।