Type Here to Get Search Results !

मथुरा में राधे राधे के उद्घोष के साथ सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान



मथुरा आए मुख्यमंत्री ने अपना भाषण राधे राधे के साथ शुरू किया जहां आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां 5251 वा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन करने आए है जहां पर उन्होंने एक हजार 37 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया इस दौरान संसद हेमा मालिनी,संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह,कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य विधायक मौजूद रहे ।इसके वाद जहां ब्रजवासियों को समोधित करते हुए बोले की में सबसे पहले आपको और देश वासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। में आपका आभारी हु आपने तीसरी बार हेमा मालिनी को सांसद बनाकर भेजा है। ओर उसके वाद ही आपका जो ऋण आपका है उसे उतारने के लिए यहां का विकास करने के लिए यहां आया हूं ।

प्रधान मंत्री जा बात विकाश और विरासत की करते है तो वो सब कुछ यहां है और यहां के जनप्रतिनिधियों के मन में अपार भावना है। दुनिया में कहीं कोई जात धर्म मजहब नहीं जोकि हमारे इस धर्म सनातन से पुराना नही बता सकता है और इसी लिए हम कहते है की भारत का एक ही धर्म है और वो सनातन धर्म है ।

पूरी दुनिया में केबल सनातन धर्म ही था और द्वापर से पहले त्रेता और उससे पहले सतयुग होगा जोकि हमारी पूरी विरासत है ।विरासत के साथ विकाश को जोड़ने के लिए आज यहां एकत्र हुए है ।यहां के सांसद और विधायक दोनो ने यहां मिलकर पांचजन्य प्रेक्षागृह जोकि यहां दिया है जिसमें सबसे पहला कार्यक्रम ही देश दुनिया की सबसे बड़ी कलाकार का कार्यक्रम होने बाला है ।यहां सबसे पहले जीतकर हेमा जी ने संसद में उठाया यमुना का मुद्दा यहां के विकास के लिए 84 कोश परिक्रमा को बनना चाहिए ।


डबल इंजन की सरकार आपके विकाश में लागू है और 2047 तक भारत का विकसित होगा यहां नए भारत का विरासत के साथ विकाश जोड़कर आगे चलना है ।वर्तमान में सनातन के सामने चुनौती है बही भारत की चुनौती है ।दोनो एक ही है और कोई अलग नहीं कर सकता है ।अगर हम बंटे तो बंगलादेश जैसा होने के लिए हमको सनातन सुरक्षित रखना है क्यों की वहां मंदिर मठ पर हमला जो हुआ है उसके लिए भारत और सनातन को सुरक्षित करने के लिए एक रहना है ।

वहीं विपक्ष पर बोले की कुछ लोग सबको बांटकर रखना चाहते है उनके लिए राष्ट्र पहले नही हमारे लिए राष्ट्र पहले है ।उनसे अलग रहना है और बांग्लादेश पर विपक्ष कोई नही बोलता है क्यों की उनका बोट बैंक खिसक जायेंगे ,उन्हे फिलिस्तीन दिखाई देता हु मगर बांग्लादेश नही देता है जबकि वहां हिंदू मरा जा रहा है। 1947 से पहले भी भारत का हिस्सा था बांग्लादेश का साथ हमारे सैनिकों ने दिया हमारे सैनिक शहीद हुए 1970 में भारत की सेना ने बो किया जो कोई नही कर सकता है ।हमारी विरासत और विकाश सरंक्षण रहना चाहिए ।केंद्र और राज्य सरकार दोनो मिलकर सबकुछ करेंगे कभी पीछे नहीं हटेंगे जोभी प्रयास करने होंगे हम करेंगे ।सात साल पहले यूपी के चर्चा गुंडों पर होती थी जवाहर बाग जैसे मामले से होती थी ।आज यहां के रंग उत्सव ,जन्म अष्टमी ,राम लला की विराजमान होने को , कासी की कायाकाल्य को प्रयागराज कुंभ या तीर्थ धाम के विकास में होती है ।अब ये प्रदेश विकाश का प्रदेश बन चुका है और भारत के विकाश में शामिल है ।

वहीं वृंदावन कोरिडोर पर भी इशारे में बोल गए की हमको लोगों की आस्था के साथ उसका ध्यान रखकर विकाश करना है ।आज जन्माष्टमी पर हेमा मालिनी के यशोदा मैया के कार्यक्रम पर उन्हें बधाई ।वो लगातार अपनी कला के साथ यहां के विकास कार्यों के लिए भी सजग रहती है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad