पहले डिजिटल अरेस्ट कर ठगे पैसे, फिर महिला को गायब कर मांगे 3 लाख, लाचार पति ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
कौशांबी ज़िले में डिजिटल अरेस्ट कर साइबर शातिरों ने एक महिला से कई बार रुपए ठगे। इतना ही नही महिला को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया की वो लापता हो गई। साइबर ठगों ने पत्नी को वापस करने के लिए पति को फोन कर 3 लाख रुपए की डिमांड की है। पीड़ित पति अपनी पत्नी को साइबर ठगों के चंगुल से छुड़ाने के लिए कोतवाल से लेकर एसपी तक के चक्कर लगा रहा है।
करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर निवासी जाहिद अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की मेरी पत्नी आबिदा के मोबाइल पर साइबर शातिरों के कॉल आते थे। जिसके कारण पत्नी कमरे से बाहर नही निकल रही थी। जब जानकारी हुई तो पति ने पत्नी का मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पत्नी के कई अश्लील वीडियो बिना कपडे के मिले है। साइबर फ्रॉड गैंग के द्वारा बीडियो बनाकर पत्नी को ब्लैकमेल किया जाता था, और मेरी पत्नी लाखो रुपये चोरी करके उन फ्रॉड करने वालो के नम्बर- पर भेजा करती थी जिसकी जानकारी होने पर प्रर्थी ने डांट फटकार लगाई। उसके बाद पत्नी घर से ग़ायब हो गयी। काफ़ी खोजबीन के बाद भी पत्नी नही मिली तो पीड़ित पति ने थाने में गुमसूदगी दर्ज करा दी।
अब साइबर ठग पति के मोबाइल पर फोन कर धमकी दे रहे है कि पत्नी हमारे कब्जे में है 3 लाख रुपये लेकर आओ और पत्नी को लेकर जाओ। पैसा तुम मरोगे या ये भरेगी तभी छोड़ेगे नहीं मारकर फेंक देंगे। धमकी से पति दहशत में है और परेशान है, पीड़ित पति ने कोतवाल से लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगा कर पत्नी को साइबर ठगों के चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगा रहा है।