सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय पर पुलिस और जिला प्रशासन उस वक्त आमने-सामने आ गए जब अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम और एडीएम ने थाने की बाउंड्री को तोड़ने का आदेश दे दिया। मामला जिला मुख्यालय के खजुरिया रोड का है। इन दिनों जिला अधिकारी के आदेश पर सिद्धार्थनगर जिले में बृहद पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जिले के खजुरिया रोड पर दशकों से अतिक्रमण की बहुत बड़ी समस्या थी जिसको संज्ञान में लेकर मौजूदा जिला अधिकारी राजा गणपति आर ने पूरी तरह से इस खजुरिया रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी किया। इसी क्रम में करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर लोगों के अतिक्रमण किए हुए मकान बुलडोजर द्वारा गिराए जाने लगे। खजुरिया रोड पर स्थित तहसील और थाने की बाउंड्री भी अतिक्रमण के चपेट में आ गई । मौके पर मौजूद सदर एसडीएम ललित कुमार और एडीएम उमाशंकर ने जब अतिक्रमण के जद में आई थाने की बाउंड्री को गिराने के लिए बुलडोजर चालक को आदेश दिया तो सिद्धार्थनगर कोतवाल और सीओ सदर सामने आ गए और बाउंड्री गिरने का विरोध करने लगे । इस बीच एसडीएम एडीएम से सीओ और कोतवाल की बहस और नोंकझोक भी हुई। जिसका वीडियो बना कर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । काफी देर तक चली बहस और नोक झोक के बाद सदर थाने की बाउंड्री, गेट के साथ तहसील परिसर की बाउंड्री को तोड़ा गया। इस बीच पुलिस और जिला प्रशासन के बीच हुई इस नोंकझोंं का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की सराहना करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंं पर जमकर बहस कर रहे हैं और लोगों को इस बात से सुकून है कि उनके घर के साथ सरकार द्वारा कब्जाई गई जमीन भी अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।
उत्तम प्रदेश उत्तर प्रदेश का यह नजारा देख लोग हैरान
August 26, 2024
0
Tags