वेज बिरयानी में छिपकली! वीडियो वायरल होने पर जाँच के आदेश
यूपी के झाँसी में स्ट्रीट फ़ूड के नाम पर लोगों की सेहत से खिलबाड़ का मामला सामने आया है। हैदराबादी बिरयानी की दुकान से ली गयी वेज बिरयानी में छिपकली का सिर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फ़ूड सेफ्टी विभाग ने टीम गठित क़र मामले की जाँच के निर्देश दिये हैं।
वन्देभारत सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों के खाने में कीड़े व काकरोच निकलने का मामला सामने आने के बाद झाँसी के बीकेडी चौराहे के पास लगने वाली हैदराबादी बिरयानी की दुकान से साहिल नाम के शख्स द्वारा ली गयी वेज बिरयानी में छिपकली का सिर निकलने से खलबली मच गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साहिल ने इसकी शिकायत दुकानदार से की। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए फ़ूड सेफ्टी विभाग के अभिहित अधिकारी चितरंजन कुमार ने चार सदस्यीय टीम गठित क़र मामले की जाँच के आदेश दिये हैं।