एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के नेतृत्व में SO पैकोलिया संजू यादव को मिली बड़ी सफलता।
SO पैकोलिया संजू यादव, SOG प्रभारी जनार्दन प्रसाद सर्विलांस टीम ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार।
16 अगस्त को दिन दहाड़े असलहे की नोक पर हुए लूट का हुआ खुलासा।
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से लूट का सामान और असलहा किया बरामद।
SO पैकोलिया संजू यादव, SOG सर्विलांस टीमों ने किया गिरफ्तार।
आरोपी गौतम सिंह निवासी तांबेपुर थाना छपिया गोंडा हुआ गिरफ्तार।
आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव निवासी पोखरनी थाना नगर बस्ती गिरफ्तार।
आरोपी हर्ष श्रीवास्तव निवासी अजगैवा जंगल थाना गौर गिरफ्तार।
आरोपी के पास से लूटा गया कान का झाला सात सौ रुपए भी बरामद।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक और मोबाइल किया बरामद।
बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सौरूपुर के पास से हुऐ गिरफ्तार।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का किया खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी ओपी सिंह CO सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी रहें मौजूद।