बस्ती सांसद रामप्रसाद चौधरी ने महादेवा विधानसभा के मईपुर मदरहवा क्षेत्र में पहुंचकर कटान का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने कटान से हुए नुकसान के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की है,उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार मईपुर क्षेत्र में बाढ़ की वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी है ।बाढ़ खंड के अधिकारियों को सांसद राम प्रसाद चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया ,तो वहीं उच्च अधिकारियों को भी इस मामले में उचित करवाई के लिए कहा है ।सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर हैं और शासन स्तर पर जो भी सुविधा उपलब्ध होगी वह सभी बाढ़ पीड़ितों को दिलाई जाएगी।