हाईकोर्ट के फैसले के बाद सांसद अफजाल अंसारी का बयान।
एमपी/एमएलए कोर्ट से मिली सजा रद्द होने के बाद बयान।
हमे इस फैसले की प्रतीक्षा थी-अफजाल अंसारी।
निचली अदालत का फैसला टिकने लायक नही था-अफजाल।
हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले की समीक्षा की-अफजाल।
जब कानून की तराजू पर तौला गया तो ये फैसला आया-अफजाल।
भारत के न्यायपालिका पर विश्वास को मजबूती आयी है-अफजाल।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मेरी सजा के आदेश को निलम्बित करने के योग्य पाया था-अफजाल।
29 तारीख मेरे जीवन मे महत्वपूर्ण रही है-अफजाल।
आज की 29 तारीख मेरे लिये बहुत शुभ है-अफजाल।
सावन का महीना है,आज भोले बाबा का प्रिय दिन सोमवार है,और 29 तारीख है-अफजाल।
आज की 29 तारीख बहुत शुभ है,जिसने पिछ्ले सारे घाव भर दिये-अफजाल।
29 अप्रैल 2005 को मुझे अपराधिक आरोपी बनाया गया-अफजाल।
29 नवम्बर 2006 को मेरे पिता का निधन हुआ-अफजाल।
29 दिसंबर 2018 को मेरी मां का निधन हुआ-अफजाल।
29 अप्रैल 2023 को एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुझे सजा सुनायी-अफजाल।
ऊपर बैठे ईश्वर ने,सबके मालिक ने 29 तारीख को मुझे न्याय दिया-अफजाल।
अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद-अफजाल।
जनता ने विपरीत परिस्थितियों मे मेरा,मेरे परिवार का साथ दिया-अफजाल।
आज जनता के लिये विजय का दिन है-अफजाल।
हमने विदेश मे भी अपने देश की न्यायपालिका पर गर्व किया है-अफजाल।
देश की न्यायपालिका के आदेश से सिटिंग पीएम को भी कुर्सी छोड़नी पड़ी है-अफजाल।
खबर गाजीपुर से है।जहां हाईकोर्ट के फैसले के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने बयान दिया है।एमपी/एमएलए कोर्ट से मिली सजा रद्द होने के बाद अफजाल ने बयान देते हुये कहाकि हमे इस फैसले की प्रतीक्षा थी।अफजाल अंसारी ने कहाकि निचली अदालत का फैसला टिकने लायक नही था।अफजाल ने कहाकि हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले की समीक्षा की।जब कानून की तराजू पर तौला गया तो ये फैसला आया।भारत के न्यायपालिका पर विश्वास को मजबूती आयी है।अफजाल ने कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मेरी सजा के आदेश को निलम्बित करने के योग्य पाया था।अफजाल ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहाकि 29 तारीख मेरे जीवन मे महत्वपूर्ण रही है।अफजाल ने कहाकि आज की 29 तारीख मेरे लिये बहुत शुभ है।अफजाल ने कहाकि सावन का महीना है,आज भोले बाबा का प्रिय दिन सोमवार है,और 29 तारीख है।आज की 29 तारीख बहुत शुभ है,जिसने पिछ्ले सारे घाव भर दिये।अफजाल ने कहाकि 29 अप्रैल 2005 को मुझे अपराधिक आरोपी बनाया गया।29 नवम्बर 2006 को मेरे पिता का निधन हुआ।29 दिसंबर 2018 को मेरी मां का निधन हुआ।29 अप्रैल 2023 को एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुझे सजा सुनायी।अफजाल ने कहाकि ऊपर बैठे ईश्वर ने,सबके मालिक ने 29 तारीख को मुझे न्याय दिया।अफजाल अंसारी ने कहाकि अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं।जनता ने विपरीत परिस्थितियों मे मेरा,मेरे परिवार का साथ दिया।आज जनता के लिये विजय का दिन है।अफजाल ने कहाकि मुझे हमेशा अपने देश की न्यायपालिका पर भरोसा और गर्व है।उन्होने कहाकि हमने विदेश मे भी अपने देश की न्यायपालिका पर गर्व किया है।देश की न्यायपालिका के आदेश से सिटिंग पीएम को भी कुर्सी छोड़नी पड़ी है।