Type Here to Get Search Results !

सरस्वती के बच्चों ने देश में लहराया परचम

 अखिल भारतीय स्तर पर सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के ऑटोनोमस डेलिवेरी रोबोट का चयन।


 टॉप 30 में बनाया चौथा स्थान।




     सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती की वंदना सभा में विद्यालय के भैया सर्वेश, मयंक और उनकी टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के आचार्य और अटल टिंकरिंग लैब प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता को भी सम्मानित किया।

    विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान अटल टिंकरिंग लैब इनोवेशन एग्जीबिशन के अंतर्गत जुलाई माह के थीम में 6 विषय दिए गए थे, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के भैयाओं का प्रोजेक्ट अखिल भारतीय स्तर पर चयनित हुआ। इस हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य  द्वारा इन छात्रों और अटल लैब प्रमुख विद्यालय के आचार्य अंकित कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।

    विद्यालय के आचार्य और अटल लैब प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान अटल  टिंकरिंग  लैब इनोवेशन एग्जिबिशन के अंतर्गत जुलाई थीम में 6 विषय दिए गए थे, जिस पर अटल टिंकरिंग लैब द्वारा इनोवेशन से संबंधित प्रोजेक्ट बनाना था। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती, गोरक्ष प्रांत पूर्वी उत्तर प्रदेश ने अटल टिंकरिंग लैब में प्रोजेक्ट तैयार कर कर उसको यूट्यूब पर अपलोड किया। साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर गूगल फॉर्म पर उसको सबमिट किया गया था। पूरे देश से अटल टिंकरिंग लैब के प्रोजेक्ट भेजे गए थे, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के भैया सर्वेश, मयंक, सचिन की टीम द्वारा बनाया गया ऑटोनॉमस डिलीवरी रोबोट, जिसे शिफ़्रा रोबोट के नाम से उन्होंने बनाया था, अखिल भारतीय स्तर पर जुलाई माह में चयनित टॉप 30 प्रोजेक्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया।

        इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी ने सभी भैयाओ से वार्ता करते हुए कहा कि अपने पास अभी और अवसर है अगस्त और सितंबर में जो थीम मिलेगा उसे पर भी आप लोग अच्छा प्रोजेक्ट तैयार करके अखिल भारतीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में काफी हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय प्रबंध समिति ने भी इस उपलब्धि पर बधाइयां दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad