बॉर्डर पर कावड़ियों का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित उत्तराखंड उत्तर प्रदेश भुराहेड़ी बॉर्डर पर सोमवार की शाम पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूकी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिव भक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान शिव भक्त कावड़ियों को फल भी वितरित किए गए।
आप देख सकते हैं कि उत्तराखंड से यूपी में एंट्री करने पर लाखों करोड़ों कावड़िए रेड कार्पेट पर चलकर अपनी यात्रा कर रहे हैं मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन के द्वारा उत्तराखंड बॉर्डर पर पड़ने वाली इस पुरकाजी नगर पंचायत में विशेष रूप से सुविधा उपलब्ध करा रखी हैं जिसके चलते यहां जगह-जगह जहां शिव भक्त कावड़ियों के लिए शिविर लगाए गए हैं तो वही 15 किलोमीटर के इस एरिया में प्रकाश की भी उचित व्यवस्था की हुई है।
जिसके बारे में जानकारी देते हुए जहां पुरकाजी नगर पंचायत चैयरमैन जहीर फारूकी ने बताया की देखिए नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की भूराहेड़ी बॉर्डर से लेकर फलौदा कट तक बाईपास से होकर और पुरकाजी के अंदर से होकर यह करीब 15 किलोमीटर बैठता है, पूरे 15 किलोमीटर के एरिया में प्रकाश की व्यवस्था और अधिक से अधिक व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत पुरकाजी की है, यूपी बॉर्डर पर एक बड़ा सिविर लगाया गया है जहां पर स्वास्थ्य कर्मचारी भी बैठे हुए हैं साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारी हैं और मोबाइल टॉयलेट वहां पर खड़ी है और महिलाओं के लिए खास तौर से नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा जगह-जगह पर शौचालय बनाए गए हैं साथ ही जगह-जगह पानी के टैंकर खड़े हैं और हमारी महिला मां-बहन जो कावड़िया आ रही है उनके लिए पुरकाजी बिजली घर पर विशेष रूप से स्नान घर बनाए गए हैं तो नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा आज रेड कारपेट बिछाए गए हैं और हमारे आदरणीय नरेश टीकेत जी के नेतृत्व में सभी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई है और फलों का वितरण किया गया है और इस यात्रा को अधिक से अधिक सुविधायुक्त बनाने के लिए नगर पंचायत पुरकाजी आदरणीय चौधरी नरेश टिकैत जी के निर्देशन में लगातार काम कर रही है, यह इस बार सातवां वर्ष था जो व्यवस्था हमारे हाथ में थी एवं मुझे लगातार दूसरा कार्यकाल मिला है और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चौधरी आदरणीय नरेश टिकट जी के आशीर्वाद से में लगातार दूसरी बार जीता हूं और मुझे उम्मीद है अगले साल हम इसे और ज्यादा बेहतरीन व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे, देखिए विद्युत विभाग द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है वह पर्याप्त नहीं है और रात भी लगातार 6 घंटे लाइट भागी है तो कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा जो 5 से 6 घंटे लाइट ना भाग रही हो और लाइट इतनी देर तक भागने की स्थिति में जगह-जगह जो शिविर लगे हुए हैं वहां लाइट बंद हो जाती है और पंखे बंद हो जाते हैं और जहां टॉयलेट के अंदर बाथरूम आदि की व्यवस्था की गई है वहां भी पानी आना बंद हो जाता है और जहां पर नगर पंचायत की बात है तो लाइट भागने पर हम जनरेटर की व्यवस्था कर लेते हैं और जहां सरकारी पानी की व्यवस्था है वहां हमारा पानी लगातार चलता रहता है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस बार कावड़ यात्रा में पिछली बार बार की तरह व्यवस्था ठीक नहीं की गई है जिसके लिए हम लगातार समय-समय पर अधिकारियों को अवगत कराते रहे लेकिन वही रहा कि कई-कई घंटे लाइट भगाना यें आम सी बात हो गई है, मैं तो यही कहूंगा कि इस कावड़ यात्रा के दौरान जो मुश्किलें और परेशानियां हमारे सामने आ रही हैं वह अगले साल ना आए उसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी चाहिए और विद्युत विभाग को अभी से अगली कावड़ यात्रा के आने से पहले पहले वह सभी पॉइंट जिनकी वजह से लिए बार-बार बंद करनी पड़ रही हैं उन सब को ठीक कर लेना चाहिए और मेरा प्रशासन से भी अनुरोध है कि अगले साल की कावड़ यात्रा आने से पहले इस साल जो जो परेशानियां आ रही है उन बिंदुओं पर काम किया जाए साथ ही मेरी उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार से यह मांग है की कावड़ यात्रा वाले मार्ग को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाया जाए ताकि सभी शिव भक्तों को सुविधाए मिल सके।
तो वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की माने तो यह तो जिम्मेदारी बनती है क्योंकि उत्तर प्रदेश में जो हमारे शिव भक्त आ रहे हैं और यह यहां पर सातवां हमारा शिविर है जिसमें अध्यक्ष साहब ने एवं कस्बे के जिम्मेदार आदमी मौजूद है साथ ही जितने भी टाउन एरिया के सभासद या मेंबर हैं वही पुलिस प्रशासन का भी सहयोग है और बहुत अच्छा इंतजाम सब भेदभाव भुला कर यह देखकर बड़ा अच्छा लगा सब इस कावड़ यात्रा में सब सहयोग कर रहे हैं, मेरा पुलिस व जिला प्रशासन को धन्यवाद है कि इतनी बड़ी कानून व्यवस्था को संभाले हुए हैं, वह तो जितने भी कावड़ी है यहां से गुजरेंगे क्योंकि पुरकाजी का नाम है और यह एक ऐतिहासिक कस्बा है और इस कस्बे ने कभी भी पीछे हटकर नहीं देखा है और चाहे जो भी सहयोग हो चाहे वह कावड़ यात्रा हो या कोई अन्य हो उसमें सब का सहयोग रहा है तो मेरा चेयरमैन साहब और उनके पूरे स्टाफ साथ ही पुरे प्रशासन को धन्यवाद है और शिव भक्तों की जो यात्रा है यह बढ़िया हो सफल हो, जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इनका तो उद्घाटन करने हम 4 साल पहले भी आए थे और यह एक बहुत अच्छा इंतजाम है और हम सब तो यही कहते हैं कि सब अपनी जिम्मेदारी माने और जितना साफ सुथरा व स्वच्छ कस्बा पुरकाजी है सब इस तरह की सफाई का ध्यान रखें और पॉलिथीन का भी कम इस्तेमाल किया जाए।