गोंडा में अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर में भाजपा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से बीजेपी डिप्टी सीएम का मौका दे तो क्या करेंगे के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा की अब बीजेपी की कोई मजबूरी नहीं की मुझे मौका दे। हां कुछ लोग सीएम और राज्यपाल बनने का सपना देख रहे है। कम से कम मैं मुंगेरी लाल के हंसीन सपने नहीं देखता। मेरा एक बेटा सांसद और एक बेटा विधायक है।
अखिलेश यादव के मानसून आफर पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा 5 साल तक योगी सरकार चलेगी कहीं कोई जाने वाला नहीं है लोगों को अपनी पार्टी के बारे में बोलना चाहिए।
वही लव जेहाद विधेयक पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लव जेहाद की घटनाएं बढ़ रही है। इस पर कड़ा कानून बनना चाहिए। यूपी विधानसभा में लवजेहाद के प्रस्ताव का स्वागत है। ये प्रस्ताव लव और प्यार के खिलाफ नहीं है जेहाद के खिलाफ है। योगी सरकार प्यार करने वालों के साथ खड़ी है।
राकेश टिकैत के बयान आरएसएस दूसरा नेता नहीं बनने देना चाहती है पर पलटवार करते हुए कहा कि राकेश टिकैत को आरएसएस के बारे में जानकारी नहीं है। आरएसएस की भूमिका देश की आजादी के पहले से है। आरएसएस को टिकैत के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं और ना ही राकेश टिकैत का आरएसएस के बारे में बोलने का कद है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने पर पूर्व सांसद ने की टिप्पणी। आतंकवादियों का सफाया हो चुका है। पहले जैसी घटनाएं अब नहीं हो रही है। यात्रियों की संख्या और टूरजिम बढ़ा है। देश के दुश्मन नहीं चाहते की कश्मीर का विकास हो। गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। पूर्व सांसद ने अपने निज आवास विश्वनोहरपुर में जनता दर्शन के दौरान यह बयान दिया है।