Type Here to Get Search Results !

25 हजार का ईनामी कुछ तरह हुआ गिरफ्तार

 आजमगढ़ में  22 वर्षीय अभियुक्त25000 का इनामी  गैंगस्टर एक्ट वंचित  गिरफ्तार ।आकाश यादव उर्फ गुलशन



 जुर्म की बात करें तो पहले जुर्म मुकदमे के मुताबिक मोबाइल की दुकान लूट कर किया था ,लैपटॉप प्रिंटिंग मशीन , मोबाइल  और ₹17000 आदि । 

जब लूट की आदत लगने के बाद लगभग 1  दर्जन से अधिक

मोटरसाइकिल मोबाइल और कई दुकानों को भी लुटा था । इसके गैंग के तीन सदस्य पहले एक गिरफ्तार किया जा चुके थे ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने को बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तार और  v बरामदगी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी उप निरीक्षक महाराजगंज दलपत सिंह मां हमराज द्वारा  ग्राम ब्रिज खुर्द पुलिया के पास से वहां की चेकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश यादव उर्फ गुलशन पुत्र देवमन यादव ग्राम मानेगा का पूरा  थाना महाराजगंज उम्र 22 को गिरफ्तार किया गया जिसके पास एक तमंचा 315 बौर जिंदा कारतूस 315  बरामद हुआ पर बारामदगी  के आधार पर अभियुक्त आकाश यादव उर्फ गुलशन को करीब 6:00 बजे गिरफ्तार किया गया । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad