विद्युत पोल और पेड़ों से टकराते हुई डवल डेकर बस मकान में घुसी,एक की मौत दो की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तेज रफ्तार से आ रही एक डवल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई जिसके बाद पेड़ से टकराते हुए मकान में घुस गई।मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती।वहीं पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और बस को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्हापुर चुंगी के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई,जब शाहजहांपुर की तरफ से सवारियां लेकर आ रही एक डवल देकर बस बिजली के पोल को तोड़ते हुए पेड़ों में घुसी और फिर एक मकान में जाकर घुस गई।बताया गया बस दिल्ली की तरफ से आ रही थी घटना के दौरान मकान के चबूतरे पर बैठे रामबहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लालाराम और अतुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए हरदोई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है इस मामले में अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद का कहना है कि एक बस दिल्ली से संडीला जा रही थी एक की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और बस को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है