सीडीओ ने अर्दली रामचन्दर को सेवानिवृत्ति पर दिया विदाई
जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल आदि ने अर्दली रामचन्दर को अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक आदि भेंटकर उनके सुखद जीवन का कामना किया। वक्ताओं ने कहा कि अर्दली रामचन्दर ने पूरी निष्ठा से अपनी सेवा दिया जो अनुकरणीय है।
इस मौके पर विकास भवन कर्मचारी संघ महामंत्री ओम प्रकाश, ग्राम्य विकास मिनीस्ट्रीरियल अध्यक्ष मुकेश सोनकर, नन्द कुमार मिश्र, गुलाब चन्द, ईश्वर चन्द्र वर्मा, रामलाल, अमृतनाथ, गोवर्धन उपाध्यय, सुजीत कुमार, वीरेन्द्र प्रताप नरायन, धीरेन्द्र यादव, रामस्वारथ, राजेश कुमार, कुसुम लता सिंह, इन्द्रेश यादव, हरीराम पाण्डेय, घनश्याम, रवि कुमार, चन्द्र प्रकाश, महेन्द्र के साथ ही अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।