अमरोहा में बोले क्रिकेटर शमी टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने की पीछे देश की दुआएं और अपनो का प्यार हैं
भारतीय टीम के टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने से हर तरफ खुशी का माहौल है। अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी टीम इंडिया और देशवासियों को जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि 13 साल के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने विश्वकप का कोई खिताब अपने नाम किया है। साथ ही कहा कि यह सब देश की दुआओं और टीम की मेहनत से हुआ है। साथ ही कहा कि 2023 में हुए विश्वकप में भी भारतीय टीम फाइनल तक तो पहुंची थी, लेकिन खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। उस टीम का हिस्सा रहे और सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब टी-20 विश्वकप का विजेता बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यह टीम इंडिया के लिए अभूतपूर्व क्षण है। एक बारगी लगा कि भारतीय टीम खिताब से चूक रही है। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल मैच में वापसी की बल्कि टी-20 का विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करना खिलाड़ी के लिए बहुत भावुक पल होता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट व देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। कहा कि पीएम मोदी चुनाव में अमरोहा आए थे। उन्होंने मेरा नाम लिया, यह मेरे और मेरे गांव के लिए बड़ी बात है।