- सुविधाओं के नाम पर यात्रियों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रही रोडवेज बसें, बसों की छत से टपक रहा पानी, नही था वाइपर, छाता लगाकर सफर कर रहे यात्री
प्रदेश में रोडवेज बसों को सुविधाओं युक्त हाईटेक करने के दावे सूबे की सरकार कर रही है मगर बुंदेलखंड के महोबा में डिपो में खस्ताहाल बसें यात्रियों के लिए मुसीबत एक कारण बनी है। आज सोसल मीडिया में वायरल ऐसी ही एक तस्वीर ने रोडवेज बसों दुर्दशा को उजागर कर दिया। वायरल वीडियो में बारिश के दौरान बस के अंदर बैठे यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे हैं। यहीं नही बस की छत से टपकते पानी से बचने के लिए यात्री खड़े होकर सफर करते दिखाई दिए तो वहीं बस में बाइपर तक नही थे जिससे यात्रियों के जीवन से बड़ा खिलवाड़ हुआ है। अब इस मामले में जिम्मेदार जांच की आगे एहतियात बरतने की बात कर रहे है।
V/O- आपको बता दें कि सूबे की योगी सरकार की मंशा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की है जिसके लिए रोडवेज बसों को सुविधाओं से युक्त रखने के निर्देश है मगर महोबा से सामने आई रोडवेज की पानी टपकती बस का हाल देख सब हैरत में है। वायरल वीडियो में महोबा डिपो की बस जो बांदा से महोबा आ रही थी तभी अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई। बताया जाता है कि बस की छत से अचानक पानी टपकने लगा। ऐसे में बस की सीटों पर बैठे टपकते पानी से बचने के लिए खड़े होकर सफर करते देखें गए तो वहीं एक यात्री टपकते पानी से बचाव को लेकर छाता खोलकर बैठ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी बस में बारिश का पानी टपक रहा है। यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है। महोबा डिपो की यह बस बांदा से महोबा आ रही थी। तभी तेज बारिश होने लगी तो जर्जर हालत से बस की पूरी छत से पानी बस के अंदर आने लगा था। पानी से बचने के लिए यात्री तरह-तरह के जतन करते दिखाई पड़ रहे है। एक यात्री ने पानी से बचने के लिए छाता लगा लिया तभी किसी अन्य यात्री ने बस के बरसते पानी का वीडियो बना कर वायरल कर दिया है। यहीं नही बस में बाईपार तक नही लगा था जिससे चालक को बस चलाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस तरह से यात्रियों की ज़िंदगी के साथ रोडवेज बस खिलवाड़ करती दिखाई दी है। इस तस्वीर से इतना तो साफ है कि रोडवेज सुगम यात्रा के नाम पर टिकट किराया में बढ़ोत्तरी की गई मगर यात्रियों को सुविधाएं मिलना तो दूर सुगम यात्रा भी नही कर पा रहे। बस की छत से टपकता पानी ने रोडवेज की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें कि रोडवेज बस में सफर के दौरान बांदा से महोबा के लिए यात्री को 86 रुपए किराया देना पड़ता है मगर सुविधाओं के नाम पर बस की छत से टपकता पानी से यात्रियों में भी नाराजगी साफ दिखाई दी है। इसी रूट पर 1 वर्ष पूर्व 68 रुपए किराया था जो 20 रुपए बढ़कर 86 रुपए हो चुका है। इसके बावजूद भी रोडवेज की खस्ताहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही। प्रत्येक यात्री से 86 रुपए किराया लेने के बाद भी बस के अंदर छाता लगा के यात्रा करने पर यात्री मजबूर है। महोबा डिपो की बसों की हालत बहुत खराब है। सरकारी बसें अक्सर बीच रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती हैं। अब तो हद ही हो गई है जब महोबा डिपो की बस संख्या UP-95-T-2227 जो बांदा से चल कर महोबा आ रही थी बस इतनी जर्जर थी कि बारिश पर पूरा पानी छत से अंदर आने लगा था तो यात्रियों को चलती बस के अंदर छाता लगा कर यात्रा करनी पड़ी है। जिसका वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
रोडवेज बस की छत से टपकते पानी को लेकर डिपो के प्रभारी एआरएम राकेश कुमार पांडे बताते हैं कि सभी रोडो पर सुविधाओं से युक्त बसों को संचालित करने के निर्देश हैं मगर जानकारी मिली है कि बांदा से महोबा आ रही महोबा डिपो की बस से बारिश के कारण छत से पानी टपकने पर यात्री को परेशानी हुई है। इसको लेकर फोरमैन को यह निर्देश दिए गए हैं कि बिना बसों को चेक किए रूट पर ना भेजा जाए, वहीं शासन को भी इस बाबत पत्र लिखा है।