अर्जुन महाराज जी के जयंती समारोह में नृत्यधाम के कलाकारों ने दिया प्रस्तुति
पंडित अर्जुन जी महाराज तथा गुरु सुरभि सिंह जी के शिष्य मास्टर शिव, एवम साथी कलाकार आँशि, शालिनी,राजीव रंजन,आदित्य,जोत्सना शुक्ला, आदि ने संगीत नाट्य कला अकादमी लखनऊ में आयोजित पंडित अर्जुन महाराज जी की जयंती समारोह (अर्जुनांश) में गुरु सुरभि सिंह जी (कल्चरल क्वेस्ट गुरुकुल की संस्थापिका ) के निर्देशन मे, आयोजित हुआ !
गायन में मोहम्मद आरिफ, तबले पर पंडित विकास मिश्रा, बांसुरी पर दीपेंद्र कुमार, और सारंगी पर मनीष मिश्रा, ने संगति की ।
इस मौके पर पंडित राम मोहन महाराज ,पूर्णिमा पाण्डेय, कुमकुम आदर्श ,गुलशन भारती ,पंडित धर्मनाथ मिश्र पंडित ,अर्जुन मिश्रा जी के पुत्र अनुज उपस्थित रहे।