Type Here to Get Search Results !

दूल्हे को मंडप से उठा ले गयी पुलिस, लोग हैरान

 दूल्हे को मंडप से उठा ले गई पुलिस: सात फेरों के वक्त पहुंची पहली पत्नी, दुल्हन के पिता ने आरोपी युवक सहित चार के खिलाफ दी तहरीर    



 सराय अकिल थाना पुलिस ने एक गाव के मंडप मे सात फेरे लेते समय दूल्हे को उठाकर थाने लाई है। आरोप है युवक पहली पत्नी के होते हुए दूसरी युवती से शादी कर रहा था। मंदरी गांव का एक युवक शादी शुदा होते हुए दूसरी शादी रचा रहा था। जब सात फेरे हो रहे थे, उसी वक्त एक महिला पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसने दावा किया कि जिस आदमी की शादी हो रही है वह उसकी पत्नी है। इस पर पुलिस आरोपी युवक व उसके भाई को थाने लेकर चली गई। फेरे पूरे नहीं हो पाए। दुल्हन के पिता ने आरोपी युवक सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। थाना प्रभारी के मुताबिक काफी देर की पंचायत के बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। 

सरायअकिल के मुस्तफाबाद मुंजफ्ता निवासी रामभवन पुत्र राजकरन ने बताया, उसने अपनी बेटी की शादी मंदरी गांव में नंदलाल से तय की थी। बुधवार की रात नंदलाल बारात लेकर पहुंचा। बारातियों की आगवानी की गई। खुशियों के माहौल में जयमाल सहित अन्य रस्म अदा की गईं। सुबह सात फेरों के समय दूल्हे नंदलाल की पहली पत्नी सात-आठ लोगों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसने बताया कि नंदलाल से उसका विवाह हो चुका है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नंदलाल चोरी से दूसरी शादी कर रहा है। हंगामे की जानकारी किसी ने यूपी-112 पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नंदलाल के साथ उसके भाई कुंदल को भी लेकर थाने चली गई। इसके बाद थाने में पंचायत हुई। जहां दोनों पक्षों ने इस बात पर समझौता कर लिया कि आरोपी युवक कन्या पक्ष को विवाह में खर्च की गई पूरी रकम देगा।  

ऐन मौके पर शादी टूटने से दुल्हन काफी क्षुब्ध है। परिजनों ने बताया कि घटना की बारे से दुल्हन सदमे मे है। वह पूरे दिन रोती रही। लाख कहने के बावजूद एक निवाला तक नहीं ग्रहण किया। घर के भीतर से परिवार की अन्य महिलाओं की सिसकियां भी बाहर सुनाई देती रहीं। युवती के पिता सहित बाकी परिजनों की आंखों में भी आंसू नजर आया। 

थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया, दूल्हन के पिता ने आरोपी युवक, उसके भाई और मां-बाप के खिलाफ तहरीर दी थी। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसलिए किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad