उन्नाव काशीराम कालोनी की चौथी मंजिल पर रात्रि में चढ़ा मवेशी, हाइड्रा की मदद से सकुशल नीचे उतारा गया
उन्नाव जिले के कांसीराम कालोनी की चौथी मंजिल पर कल रात सीढ़ियों की मदद से चढ़े मवेशी को कई घटो की कड़ी मशक्कत के बाद ईलाकाई लोगों ने हाइड्रा मशीन के सहारे बेहोशी की हालत में सकुशल चौथी मंजिल से नीचे उतार लिया।
बताते चले कल रात करीब 12 बजे उन्नाव स्थित कांशीराम कालोनी में एक मवेशी कालोनी में बनी सीढ़ियों के सहारे चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गया, सुबह जब क्षेत्रीय लोगों ने मवेशी को चौथी मंजिल पर चढ़ा देखा तो सभी हैरान हो गए और स्थानीय लोगो ने तुरंत कांसीराम कालोनी पुलिस चौकी और पशु पालन विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंचे पशु विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी से बांध कर मवेशी को नीचे उतारना चाहा परन्तु लोगो की भीड़ और शोर के चलते मवेशी इधर उधर भागने लगा जिसके चलते छत की रेलिंग भी टूट गई वही दूसरी ओर तमसबीन बने लोगो में दहशत का माहौल भी बना हुआ था कि अगर मवेशी चौथी मंजिल से नीचे गिरा तो क्या होगा वही मौके पर पशु पालन विभाग के लोगो ने पशु चिकित्सक को इस मामले की जानकारी दी पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर छत पर चढ़े मवेशी को बेहोशी की दवा दी जिससे मवेशी बेहोश हो गया और इलाकाई लोगों तथा पशु पालन विभाग द्वारा मंगाई गई हाइड्रा मशीन की मदद से मवेशी को बांध कर कांशीराम कालोनी की चौथी मंजिल से सकुशल नीचे उतारा गया।